आगरा जिले में शिक्षक ने ऐसा काम कर दिया जिससे शिक्षक की गरिमा तार तार हो गई। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को रात में बहाने से बुलाया और उसे डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने फिर नाबालिग को धमकाया और मुंह बंद रखने की धमकी दी। कहा कि किसी को इसके बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। जब छात्रा घर बदहवास हालत में पहुंचीं तो उसकी स्थिति देखकर परिजन घबरा गए। परिजनों ने उससे पूछताछ की तो पीड़ित छात्रा ने शिक्षक की करतूत बताई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला चार दिन पुराना है। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा का आरोप है कि 4 दिन पूर्व रात के समय शिक्षक अनुज यादव निवासी नदगवां रोड जैंतपुर ने उसे किसी काम से बुलाया जिस पर वह शिक्षक के पास चली गई। वहां शिक्षक ने बुरी नीयत से जबरन उसे दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।
जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान ने बताया कि छात्रा का आरोप है कि आरोपी शिक्षक दुष्कर्म के बाद भाग गया। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को शिक्षक की करतूत बताई। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक अनुज यादव के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट सहित धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
- मनीषा हत्याकांड: हरियाणा पुलिस की लापरवाही और समाज की बेपरवाही ने छीनी एक और बेटी की जान - August 20, 2025
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025