आगरा: शमसाबाद में शादी के दस दिन बाद पति की आंखों के सामने ही महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस जांच में जुटी है.
बताया गया है कि फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी विगत 22 अप्रैल को शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं थी। उसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पति के साथ सुहागरात भी नहीं मनाई।
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। विगत एक मई को वह उसे बाइक से लेने गया। वह पत्नी को लेकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में शमसाबाद जारोली टीला के पास पत्नी बोली- सिर में तेज दर्द हो रहा है, कस्बे के चौराहे से दवा लेंगे। कस्बे में जाकर मेडिकल स्टोर से दो गोली लीं। पति ने रुपये दे दिए। उसने दो पत्ते और लिए। जब पति ने चलने के लिए बोला तो कहने लगी कि अभी रुको, दो मिनट में पानी की बोतल लेकर आती हूं। इसके बाद एक किलोमीटर जाकर पत्नी ने बाईपास चौराहे पर उल्टियां की। फिर पति, पत्नी को बाइक पर बैठाकर चलने लगा।
कोलारी मोड़ के पास से पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और गाड़ी रोकने के लिए बोला। पति ने गाड़ी नहीं रोकी, लेकिन बाइक धीमी करते ही पत्नी कूद कर दूसरे युवकों की बाइक पर बैठ गई। पति की युवकों से बहस भी हुई। वह चिल्लाता रहा, लेकिन पत्नी युवकों के साथ फरार हो गई। पति-पत्नी, युवकों में गर्मागर्मी के बाद हाथापाई भी हुई। इस दौरान पत्नी का पर्स और चप्पल रह गए। पति का आरोप है कि पर्स में कुछ नशीली दवा की टेबलेट मिली हैं।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने शादी के बाद उसके साथ संबंध भी नहीं बनाए। वह तबीयत खराब होने का बहाना करती रही। उसने घटना की शिकायत शमसाबाद थाने में की है। पुलिस ने कस्बे में लगे आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025