बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह और हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब सोमनाथ भारती की जगह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने के लिए माहौल बना रही है।
उन्होंने कहा, पिछले एक महीने के दौरान मिले फीडबैक के बाद आम आदमी पार्टी को भी अहसास हो गया कि उनका कैंपेन एक ठंडे बस्ते वाला कैंपेन है। उनके समर्थक साथ नहीं दे रहे, इसलिए अब सुनीता केजरीवाल को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने के लिए माहौल बनाया जा रहा है।
सुनीता केजरीवाल कर सकती हैं नामांकनः BJP
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने संभावना जताते हुए कहा कि सोमवार को सुनीता केजरीवाल का नामांकन कराया जा सकता है। बीजेपी के उम्मीदवार को लगभग 70 फीसदी वोट मिलने वाला है, जबकि इंडी गठबंधन के उम्मीदवार को सिर्फ 30 फीसदी ही वोट मिलेगा। उन्होंने दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट बांसुरी स्वराज को मिलने का भी दावा किया। वहीं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश सचिव हरीश खुराना ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के जीतने का दावा किया।
AAP कर रही बेचारा पॉलिटिक्स खेलने की कोशिश
हरीश खुराना ने कहा कि नई दिल्ली से आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती से दिल्ली की जनता पूछ रही है कि अगर उनकी खुद की पत्नी उनके खिलाफ है तो फिर महिलाएं उनके शासन में सुरक्षित कैसे रहेंगी। सुनीता केजरीवाल को लेकर अब एक माहौल बनाया जा रहा है और एक बेचारा पॉलिटिक्स खेलने की कोशिश की जा रही है। सीएम केजरीवाल जेल के अंदर हैं और उनके नाम पर वोट लेने की कोशिश की जा रही। उनका यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है।
बीजेपी का आप पर तगड़ा अटैक
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि लोगों की सहानुभूति लेने की जगह आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर जनता के साथ धोखा दिया है, इसलिए इस चुनाव में दिल्ली की जनता इस घमंडिया ठगबंधन को नकारने वाली है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने यह बात कन्फर्म की है कि नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार बदलने वाली है।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025