समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एटा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, इन बीजेपी वालों का हर वादा झूठा निकला है, ये वही भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जो 10 साल बाद फिर से वोट मांगने आए हैं जिन्होंने कभी कहा था कि हम किसान की आय दोगुनी कर देंगे।
उन्होंने कहा, 2024 का चुनाव संविधान मंथन का है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं, वहीं INDIA गठबंधन और समाजवादी लोग वो हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रोजगार के मामले पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि, उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है, इनके साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है जो आरक्षण खत्म करना चाहता था, अब वोट चाहिए तो कह रहे आरक्षण खत्म नहीं होगा। मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा?
साथ ही कहा, इस बार हम लोगों ने तय कर लिया है कि भाजपा वालों की बैंड बाजे से विदाई करेंगे। ये 14 में आए थे 24 में चले जाएंगे। यही संविधान है जो हमें हक, अधिकार दिलाता है। संविधान ही हमारी संजीवनी है। संविधान बचाने के लिए एक एक वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में डालने का काम करना।
-एजेंसी
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025