एलन मस्क के भारत आने को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं। ‘X’ टेकओवर करने के बाद एलन मस्क कई फैसले भी ले चुके हैं। अब एक नई खबर सामने आई है, इसमें अकाउंट बैन करने को लेकर जानकारी मिली है।
एलन मस्क की कंपनी ‘X’ ने भारत में करीब 2.13 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है। ये फैसला कंपनी की पॉलसी को देखते हुए लिया गया है।
ऐसे में हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। जब भी आप ‘X’ का यूज करें तो हर चीज का बहुत ध्यान रखें। ‘X’ की तरफ जानकरी दी गई है कि इन अकाउंट्स को बैन करने का फैसला किया गया है क्योंकि ये कंपनी पॉलिसी का लगातार उल्लंघन कर रहे थे। कई बार चेतावनी देने के बाद भी इन अकाउंट्स की तरफ से कंपनी पॉलिसी को नजरअंदाज किया गया था।
कितने अकाउंट पर लिया गया एक्शन?
‘X’ ने इसको लेकर रिपोर्ट शेयर की है। इसमें कहा गया है कि 2,12,627 अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। ये अकाउंट्स ऐसा कंटेंट शेयर कर रहे थे जो कंपनी पॉलिसी के खिलाफ था। इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी। करीब 1,235 अकाउंट ऐसे पाए गए हैं जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। ऐसे अकाउंट्स पर कंपनी की तरफ से तुरंत कार्रवाई की गई है।
क्यों बैन होते हैं अकाउंट?
बात करें कि आखिर कंपनी की तरफ से अकाउंट क्यों बैन किए जाते हैं तो चाइल्ड सेक्सुअल कंटेंट की वजह से भी अकाउंट्स पर कार्रवाई की जाती है। ये कंटेंट किसी भी फॉर्मेट में होते हैं तो ये उन पर कार्रवाई की जाती है। साथ ही कोई भी ऐसा कंटेंट आपको शेयर नहीं करना होता है जो समाज को विभाजित करें क्योंकि आपके लिए ऐसा करना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है।
-एजेंसी
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026