ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में एक हमलावर ने कथित तौर पर कई लोगों को चाकू मारा है, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है.
बॉन्डी जंक्शन पर भीड़ को वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर से भागते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस घटना में चार लोग मारे गए हैं.
पुलिस एक्शन में चाक़ू मारने वाले संभावित हमलावर को गोली लगी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.
पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर घटनास्थल पर एंबुलेंस और पुलिस वाहनों के मौजूद होने की तस्वीरे हैं.
न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हमलावर माने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली है, जिसमें उसकी मौत हो गई है.
एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने किसी को घायल अवस्था में लेटे हुए देखा था और वे देखना चाह रहे थे कि असल में क्या हो रहा है?
चश्मदीद ने बताया, “फिर हमने देखा कि वे सभी लोग हमारी तरफ भाग रहे थे. उसके बाद हमने एक गोली की आवाज सुनी. मेरे पति हमें एक दुकान में खींच कर ले गए.
वहां मौजूद एक महिला दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह सामने का दरवाजा बंद नहीं कर पाईं, जिसके बाद हम ऑफिस में चले गए जिसे हमने बंद कर लिया.”
उन्होंने बताया कि ऑफिस से वे तभी बाहर निकले जब वहां पुलिस आ गई.
-एजेंसी
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025
- Agra News: थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने किया इंकार - August 21, 2025
- Agra News: राम बारात शोभा यात्रा मार्ग पर नगर निगम द्वारा सड़क सुधार व प्रकाश की व्यवस्था हेतु पार्षदों ने नगरायुक्त को सौंपा मांग पत्र - August 21, 2025