आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है. इसके कई संकेत पिछले कई दिनों से दिख रहे हैं.
“बीते कई महीनों से दिल्ली में किसी अफ़सर की पोस्टिंग नहीं हो रही है. दिल्ली में आईएएस की पोस्टिंग का कंट्रोल गृह मंत्रालय के पास है. बीते कई महीनों में आईएएस अफ़सर की पोस्टिंग नहीं हुई है.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रद्द हो चुकी शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में इस समय तिहाड़ जेल में हैं. मनीष सिसोदिया बीते साल से इसी केस में जेल में हैं.
केजरीवाल जेल में रहते हुए सरकार चला रहे हैं. उनकी पार्टी का कहना है कि वह जेल में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ‘आप’ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली है.
विपक्षी पर्टियों का कहना है कि चुनाव से पहले मोदी सरकार एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है और विपक्ष को कमज़ोर किया जा रहा है.
-एजेंसी
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025