मिस्र के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार अब्देल फतेह अल-सिसी ने तीसरी बार देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उन्हें संसद में शपथ दिलाई गई। इसी के साथ अल-सिसी 2030 तक अरब जगत के तीसरे सबसे आबादी वाले देश के राष्ट्रपति रहेंगे। उन्होंने दिसंबर 2023 में 89.6 फीसदी वोट हासिल कर के चुनाव में जीत दर्ज की थी।
तीन अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ा था चुनाव
मिस्र की चुनौतियों के बावजूद असहमति पर एक दशक की लंबी कार्रवाई ने सिसी के प्रति किसी भी गंभीर विरोध को खत्म कर दिया है, जो 1952 के बाद से सेना के रैंकों से उभरने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं।
बता दें कि सिसी तीन अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जिनमें से कोई भी हाई-प्रोफाइल नहीं था।
हालांकि, उन्होंने यह शिकायत करते हुए अपनी दौड़ समाप्त कर दी कि उनके अभियान में बाधा डाली गई है और उनके दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पिछले दोनों चुनावों में सिसी ने 97 प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की थी।
-एजेंसी
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025