संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 मार्च से जारी हैं। उम्मीदवारों के लिए अप्लाय करने की लास्ट डेट 27 मार्च तय की गई है।
अगर आपने नर्सिंग की पढ़ाई की है तो आपके पास मौका है भारत सरकार की नौकरी पाने का। यहां आपको 7th CPC सैलरी भी मिलेगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी ने नर्सिंग ऑफिसर की बंपर वैकेंसी निकाली है। कुल 1930 पदों पर नर्स की जॉब के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अगर आप इन पदों के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको केंद्र सरकार में नॉन मिनिस्ट्रियल ग्रुप बी की परमानेंट नौकरी मिलेगी। आपकी सैलरी केंद्रीय वेतनमान लेवल 7 पे मैट्रिक्स, 7वें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार होगी।
डिटेल
कैटेगरी पदों की संख्या
जनरल 892
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) 193
ओबीसी 446
एससी 235
एसटी 164
दिव्यांग जन 168
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की हो। स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिड वाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों। या फिर जेनरल नर्सिंग मिड वाइफरी यानी GNM में डिप्लोमा किया हो और स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हों। साथ में कम से कम 50 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव प्राप्त किया हो।
एज लिमिट
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है। अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग इस प्रकार है-
कैटेगरी मैक्सिमम एज लिमिट
सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस 30 साल
ओबीसी 33 साल
एससी, एसटी 35 साल
दिव्यांग 40 साल
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस 7 मार्च से शुरू हो चुका है। आप 27 मार्च 2024 शाम 6 बजे तक यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आपका सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ये नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम यूपीएससी 7 जुलाई 2024 को आयोजित करेगा। परीक्षा ऑफलाइन, पेन-पेपर मोड में होगी।
-एजेंसी
- अभिनेत्री शीना चोहान ने ‘संत तुकाराम’ फिल्म से जावेद अख्तर को किया प्रभावित, ‘कारवां’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई खास बातचीत - November 3, 2025
- ‘पेड्डी’ में जान्हवी कपूर का दमदार लुक जारी, राम चरण के साथ दिखेगी नई जोड़ी की केमिस्ट्री - November 3, 2025
- बादशाह और डेविडो का ‘वल्लाह वल्लाह’, देसी और ग्लोबल बीट्स का नया धमाका - November 3, 2025