सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सड़क पर चलती कार में एक लड़की लटकी हुई हैं वहीं गाड़ी की खिड़की से एक हाथ ने उसे पकड़ा हुआ है।
पूरा दिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लोगो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तरह तरह के कैप्शन लिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके का बताया जा रहा है।
लखनऊ::चलती कार में लटकी हुई लड़की का वीडियो वायरल*
पलासियो मॉल के सामने की बताया जा रहा वीडियो
लखनऊ के गोमती नगर का बताया जा रहा वीडियो
सड़क पर चलती कार में लटकी हुई लड़की नजर आ रही
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हुआ वायरल pic.twitter.com/3qavp1fi5w— Vijay Singh (@VijaySingh1254) March 12, 2024
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार चल रही है चलती गाड़ी में बाहर एक लड़की लटकी हुई है। वहीं कार में सवार ड्राईवर की सीट वाली खिड़की वाले गेट पर युवती लटकी हुई है।
हालांकि कार की गति काफी धीमी है और युवती को कार में बैठे युवक ने पकड़ रखा है। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस तरह से युवती कार के बाहर लटकी हुई दिखाई दे रही है। यह दुर्घटना हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो प्लासियो मॉल के पास का बताया जा रहा है।
-एजेंसी
- UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की ‘ब्रेक’: 2012 की व्यवस्था बहाल, केंद्र को नोटिस जारी - January 29, 2026
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026