लगातार आ रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई की शिकायतों के बाद एसडीएम सदर कृति राज ने आम नागरिक की तरह मरीज बनकर सिर में घूंघट डालकर जा पहुंची। वहां उन्होंने महिला मरीजों से बातचीत करके उनकी समस्या को जाना। इस दौरान पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं खामिया नजर आने के बाद एक्शन भी लिया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पीएचसी में लगातार मरीजों से दुर्व्यवहार और तमाम शिकायतों के बाद एसडीएम ने खुद आम महिला मरीज बनकर पर्चा बनवाया। अस्पताल का जायजा लिया। मरीजों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जाना। इसके बाद एक्शन में आ गई।
इतना ही नही एसडीएम ने स्टॉक को भी चेक किया जहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली। एसडीएम ने केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
एसडीएम सदर कृति राज के पास शिकायत आई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर मरीजों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। दवाएं समय पर नहीं दी जातीं। कुत्ता काटे के इंजेक्शन को लेकर घंटों मरीजों को बैठकर इंतजार करना पड़ता है। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और वे अपने दुपट्टे का घूंघट बनाकर आम महिला मरीज की तरह केंद्र पर पहुंच गईं।
-एजेंसी
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025
- कड़ाके की ठंड में इलाज की आस: एम्स के बाहर खुले आसमान तले मरीज़ और तीमारदार - December 31, 2025