भारत ने रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर से शुभमन गिल 52 रन और ध्रुव जुरेल ने 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि, एक समय भारत ने 120 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन ही बना पाई. टीम ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया था.
जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की. भारत को 84 के स्कोर पर पहला झटका लगा, यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हो गए.
दूसरा झटका टीम इंडिया को 99 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा. उन्होंने 81 गेंदों में पांच चौके और छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली. तीसरा झटका भारत को 100 के स्कोर पर लगा. रजत पाटीदार खाता तक नहीं खोल पाए और पवेलियन वापस लौट गए.
इसके बाद 39वें ओवर में चार रन बनाकर रवींद्र जडेजा आउट हुए और अगली ही गेंद पर सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए.
इंग्लैंड की दूसरी पारी
दूसरी पारी में टीम इंग्लैंड महज 145 रन पर सिमट गई. जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन, बेन डकेट ने 15 रन, जो रूट ने 11 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन, कैप्टन बेन स्टोक्स ने 4 रन, बेन फोक्स ने 17 रन और टॉम हार्टले ने 7 रन बनाए.
इसके अलावा ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन खाता तक नहीं खोल पाए. भारत की तरफ से अश्विन ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025