मणिपुर में असम राइफल्स के एक जवान ने अपने ही साथी जवानों पर फायरिंग की है. इस हमले में छह जवान घायल हुए हैं. मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा है कि ये घटना मणिपुर में चल रही हिंसा से बिलकुल अलग है और इसे उस हिंसा से जोड़ा ना जाए.
मणिपुर पुलिस ने कहा है, “दक्षिणी मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर तैनात असम राइफल्स के एक जवान ने फायरिंग की है.”
“एक जवान ने अपने ही सहकर्मियों पर फायरिंग की और छह लोग इसमें घायल हो गए. घायल होने वाले इन जवानों में कोई मणिपुर का नहीं है. इसके बाद उस जवान ने खुद को भी गोली मार ली. सभी घायलों का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.”
“पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मणिपुर के हालात को देखते हुए घटना की जानकारी दे रहे हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी संभावित अफवाहों से बचा जा सके. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को किसी भी तरह से मणिपुर हिंसा से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.”
-एजेंसी
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025
- आईफा 2025 – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’, जयपुर, राजस्थान में 25 वर्षों का शानदार जश्न! - March 10, 2025
- राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ का किया समर्थन - March 10, 2025