लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिले इन समय मौसम की दोहरी मार झेल रहे हैं। सर्द हवाओं के साथ गलन ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। इसके अलावा घने कोहरे के चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, खिचड़ी यानी मकर संक्रांति तक ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत 26 जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लखनऊ समेत बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, समेत आसपास के जिलों में अगले दो दिनों तक अत्यधिक घना कोहरा के साथ बर्फीली हवा का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कोहरे के चलते अगले दोनों दिन दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर रहने की संभावना है।
लखनऊ में खिचड़ी तक राहत नहीं
इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार और रविवार को हल्की धूप निकलेगी, लेकिन पछुवा हवाएं चलने से सर्दी में इजाफा हो सकता है। उत्तर पश्चिम से उठे चक्रवाती पश्चिमी विक्षोभ के असर से 15 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
-एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025