anil verma

Income Tax expert अनिल वर्मा एड. ने बजट के लिए दिए 27 सुझाव, मुख्य आयकर आयुक्त ने जताई सैद्धांतिक सहमति, फुल जानकारी, Photos

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं आयकर विशेषज्ञ अनिल वर्मा एडवोकेट ने केन्द्रीय बजट के लिए 27 सुझाव दिए हैं। साथ ही आय़कर के नेशनल पोर्टल पर आ रही समस्याओं से अवगत कराया है। ये सुझाव मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसजी) जयंत मिश्र के माध्य से केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे गए हैं। इस संबंध में आयकर विभाग आगरा के साथ एक बैठक का आयोजन चैम्बर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में होटल पी एल पैलेस, संजय प्लेस, आगरा में किया गया। 

चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने संदेश में जयंत मिश्र द्वारा आगरा में मुख्य आयकर आयुक्त का पदभार ग्रहण किए जाने पर बधाई दी। चेंबर के  सदस्यों के साथ बैठक में पधारने पर उनका अभिनंदन किया।  वे पूर्व में प्रधान आयकर आयुक्त-2 के पद पर तैनात थे। उन्होंने आशा जताई की कि श्री मिश्र मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में आगरा के करदाताओं की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग उनके नेतृत्व में नए आयामों को प्राप्त करेगा।  यह भी आग्रह किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की बैठकें आयोजित करते रहेंगे ताकि आयकर अधिकारियों एवं उद्यमियों तथा व्यापारियों के मध्य एक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण उत्पन्न  हो। उद्यमी और व्यापारी भयमुक्त वातावरण में कार्य कर सकें। अध्यक्ष का यह संदेश चैम्बर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने पढ़ा।

आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा  ने मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसडी) आगरा को आगामी बजट के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव एक प्रत्यावेदन के माध्यम से प्रेषित किए।  अनिल वर्मा ने बताया कि आगामी बजट के लिए चेंबर के स्तर से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए मुख्य आयकर आयुक्त के माध्यम से प्रेषित किए जा रहे हैं।  हमारा अनुरोध है कि मुख्य आयकर आयुक्त इन सुझावों को अपनी टिपण्णी के साथ अग्रेषित करें, जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ आयकरदाताओं को विभिन्न परेशानियों से बचाया जा सकेगा।

इसके अलावा एक और द्वितीय प्रतिवेदन प्रेषित कर अनुरोध किया कि नए पोर्टल पर आ रही हैं समस्याओं का निस्तारण कराया जाये, जिससे आयकर विवरणियां नियमानुसार समय से दाखिल हो सकें। नए पोर्टल की कमियां दूर होने तक आयकरदाताओं को वैधानिक बाध्यताओं में छूट प्रदान की जाए। 

चैम्बर  के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने मुख्य आयकर आयुक्त जयंत  मिश्रा के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। अवगत कराया कि जीवन के कितने संघर्षों के उपरांत श्री मिश्र आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हमें उनके उदाहरण को आत्मसात करने की आवश्यकता है। 

मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसडी) आगरा जयंत मिश्र ने चेंबर द्वारा प्रेषित दोनों प्रतिवेदनों  के संबंध में कहा- आगामी बजट के लिए दिए सुझावों पर सैद्धांतिक है। दोनों प्रतिवेदनों  पर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष के के पालीवाल  ने किया।  बैठक में एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स वाशिम अरशाद, मज़हर अकरम, आयकर उपयुक्त राधारानी शर्मा, सहायक आयुक्त आशिमा महाजन, अरुण कुमार, राहुल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार  वर्मा, आयकर अधिकारी सोहन लाल, मुकेश कुमार व राकेश बाबू आदि  मौजूद थे।

नेशनल चैम्बर से उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, एसपी फरसईया, सीताराम अग्रवाल, पीके वार्ष्णेय, अमर मित्तल, मुकेश कुमार अग्रवाल,  श्रीकिशन गोयल, सदस्यों में रविंद्र अग्रवाल, मनोज बंसल, उदय कुमार अग्रवाल, अनूप गोयल, मयंक मित्तल, संजय गोयल, शलभ शर्मा, मनीष बंसल, मुकेश गर्ग, टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव मोनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रविकांत वर्मा, पूर्व सचिव राज किशोर खंडेलवाल, अनुराग सिन्हा, अधिवक्ता सीए प्रार्थना जलन, सीए दीपेंद्र मोहन  मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh