हूती विद्रोहियों के हमले से बचने के लिए TESLA ने बदला अपना ट्रांसपोर्ट रूट

BUSINESS

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी TESLA ने कहा है कि लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमले से ट्रांसपोर्ट रूट में बदलाव करना पड़ रहा है और इसका असर उसके उत्पादन पर पड़ रहा है.

कंपनी ने ये भी कहा है कि कल-पुर्जों की सप्लाई में आए गतिरोध के कारण बर्लिन के पास उसकी फैक्ट्री में दो हफ़्तों के लिए उत्पादन रोकने का फ़ैसला लिया गया है.

विश्लेषकों का कहना है कि लाल सागर का रास्ता व्यापारिक जहाजों के आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण है और इस रूट पर हो रहे हमलों का नतीजा उपभोक्ताओं के लिए ऊंची कीमतों के रूप में दिखेगा. ये सब कुछ ऐसे वक़्त में हो रहा है जब दुनिया भर में महंगाई को लेकर चिंता जताई जा रही है.

दुनिया भर में समंदर के रास्ते कंटेनर लाने-ले जाने वाले जहाजों के लगभग एक चौथाई हिस्से को मजबूर होकर लाल सागर और स्वेज़ नहर का रास्ता छोड़कर अफ्रीका का लंबा रूट लेना पड़ रहा है. इससे न केवल सामान लाने-ले जाने में दे रही है, बल्कि उसमें बाधा भी आ रही है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh