मेटावर्स में वर्चुअल गैंगरेप की घटना हुई जिसे ऑनलाइन अवतार के जरिए अपराधियों ने अंजाम तक पहुंचाया. जी हां, मेटावर्स को अगर सिर्फ दो शब्दों में समझाया जाए तो इसका मतलब है वर्चुअल दुनिया. इस दुनिया में लोग नहीं बल्कि लोगों के अवतार को क्रिएट किया जाता है. जैसे ही कोई भी यूजर मेटावर्स में साइन-इन करता है तो वह वर्चुअल दुनिया में पहुंच जाता है. साइन-इन करने के बाद यूजर को अवतार मिलता है.
अब ये कहना गलत नहीं होगा कि जो हम लोगों की असल दुनिया में हो रहा है वही काम अब वर्चुअल दुनिया में भी होना शुरू हो गया है. ब्रिटेन में रहने वाली इस लड़की के साथ मेटावर्स में Virtual Reality Game के दौरान गैंगरेप की घटना हुई.
वीआर हेडसेट का इस्तेमाल कर लोग ऑनलाइन अवतार के जरिए एक-दूसरे से बात करते हैं
गेम के दौरान कुछ अनजान लोगों ने इस लड़की पर हमला कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद से ये लड़की सदमे में है. पुलिस का कहना है कि लड़की को इस घटना से मनोवैज्ञानिक आघात हुआ है. वर्चुअल रिएलिटी में होने वाली घटनाएं दिमाग पर गहरा असर छोड़ जाती हैं.
Metaverse में कैसे रखें खुद को सेफ
सिर्फ वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट पहन लेना ही काफी नहीं है, वर्चुअल दुनिया में घूम रहे इस तरह के दरिदों से बचने के लिए समझदारी दिखाना भी जरूरी है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं जिसके बाद यूजर्स की सेफ्टी के लिए पर्सनल बाउंड्री प्रोटेक्शन फीचर को लाया गया था.
अनजान लोग आपके पर्सनल स्पेस में न आए इसी के लिए इस फीचर को लाया गया है, ऐसे में समझदारी यह है कि इस फीचर को ऑन रखें. Virtual Games या फिर किसी Virtual Event का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ऐसे गेम या इवेंट का ही हिस्सा बने जिसमें इस तरह के सेफ्टी फीचर्स आपको मिले.
– एजेंसी
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026