पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के बाद राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। मुर्शिदाबाद से कांग्रेस के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ईडी के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी और टीएमसी को निशाने पर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ईडी को इडियट तक कह डाला। एक दिन पहले अधीर रंजन चौधरी ने ईडी पर हमले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। ईडी राज्य में राशन घोटाले को लेकर छापेमारी और इससे जुड़ी गिरफ्तारियां कर रही है।
रोहिंग्या के मुद्दे को बीच में लाए अधीर
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ईडी पर हमले को लेकर बोलते हुए कहा कि बंगाल में जो सत्ता है वो इस पर ध्यान रखेगी। इनके पार्टी (TMC) में जो खतकरनाक शख्स रहते हैं खूनी दरिंदे रहते हैं उनकी देखभाल सत्ताधारी पार्टी खुद करती है। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर को निशाने पर लिया और कहा बीजेपी रोहिंगया चिल्लाते चिल्लाते ध्रुवीकरण करने में लगी है।
अधीर रंजन चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा आप लोग (बीजेपी के नेता) इतने दिन कहां थे? रोहिंगया दिल्ली और जम्मू में भी है आप कुछ नहीं कर पाए। तीन जनवरी को राज्य उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के यहां छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला हुआ था।
अधीर रंजन ने बोला था हमला
ईडी पर हमले के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है तो दूसरी एफआईआर शाहजहां शेख की तरफ से ईडी के ऊपर दर्ज की है। तीसरी एफआईआर पश्चिम बंगाल पुलिस ने खुद स्वत संज्ञान लेते हुए दर्ज की है।
राज्य में ईडी पर हुए हमले के अधीर रंजन ने पहली प्रतिक्रिया में सीधे टीएमसी को निशाने पर लियाा था और कहा था अभी तो हमला हुआ है…आगे हत्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं, अधीर रंजन ने कहा था कि ईडी पर सरकार के गुंडों ने हमला बोला है।
इस बार उन्होंने सीधे टीएमसी का नाम नहीं लियाा लेकिन ईडी को इटियट बताते हुए टीएमसी के बीजेपी को निशाने पर लिया है। ईडी राज्य में हुए राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी और गिरफ्तारियां कर रही है।
-एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025