यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि रूसी ड्रोन ने दो दिन बाद उस पर फिर से हमले किए हैं. राजधानी कीएव और खारकीएव में बम धमाके होने और रिहाइशी इमारतों में आग लगने की ख़बर है. इस हमले में हताहतों के बारे में अभी अधिक सूचना नहीं मिली है. इस हमले को रूस पर शनिवार को हुए यूक्रेन के हमले का जवाब माना जा रहा है.
हालांकि यूक्रेन ने शनिवार को रूस पर हमला किया था और कहा था कि ये रूसी हमले का जवाब है. शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. रूस ने बताया था कि यूक्रेन के हमले में 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को यूक्रेन पर हुए हमले में 39 लोगों की मौत हुई थी.
रूस का दावा: यूक्रेन के हमले में 20 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल
यूक्रेन से लगती सीमा के पास बेलगोरोड में शनिवार को हुए इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है.
वहां के गवर्नर ने इसे अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक क़रार दिया है. उनके अनुसार, मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
वहीं यूक्रेन की सेना से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शनिवार के हमले में केवल सेना के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया.
रूस पर यूक्रेन का हुआ यह हमला शुक्रवार को यूक्रेन पर हुए रूसी हमले का जवाब माना जा रहा है. रूस के हमले में 39 लोग मारे गए थे.।उसके बाद यूक्रेन ने कहा कि ये रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला था.
रूस ने ताज़ा हमले में यूक्रेन में बने ओल्खा के साथ चेक गणराज्य में बने वैंपायर रॉकेट के इस्तेमाल होने का भी आरोप लगाया है.
उधर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बुलाई गई बैठक में रूसी राजदूत वासिली नेबेंज़्या ने यूक्रेन पर ‘नागरिक ठिकाने पर जानबूझकर, अंधाधुंध हमले’ करने का आरोप लगाया है.
Compiled: up18 News
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026