सरकार ने नियम बनाया है कि जो अकाउंट बीते 3 साल से ओपन नहीं हुए हैं, उन अकाउंट को परमानेंट बंद कर दिया जाएगा.
इस नियम में ये बदलाव सरकार ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन की सिफारिश के बाद लागू किया है, जिसमें बिना यूजर को सूचित किए ही सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा. यहां हम इस बारे में आपको विस्तार से बता रहे हैं.
ये एक गलती परमानेंट डिलीट करा देगी आपका अकाउंट
सरकार के नए नियम के अनुसार जिन यूजर्स ने बीते तीन साल में अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक्सिस नहीं किया है या फिर इस अकाउंट के जरिए कोई पोस्ट नहीं किया है. उन सभी अकाउंट को सरकार हमेशा के लिए बंद कर सकती है.
सोशल मीडिया को लेकर बने इस नियम को ईकॉमर्स कंपनियों, ऑनलाइन मार्केटप्लेस, गेमिंग कंपनियों और सभी सोशल मीडिया कंपनियों पर भी लागू किया सकता है. इससे भारत में नंबर ऑफ यूजर्स का भी आंकड़ा पता चल जाएगा.
किन यूजर्स को होगा इससे नुकसान
सरकार के इस नियम से उन यूजर्स को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, जो महीनों-महीनों तक अपना अकाउंट ओपन नहीं करते और एक बार जब अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो उसकी जगह नया सोशल मीडिया अकाउंट बना लेते हैं. अगर आपने भी ऐसे ही कई अकाउंट बनाएं हुए हैं, तो ये बात निश्चित है कि अपका पुराना बंद पड़ा हुआ अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया कंपनियों की सलाह पर लिया फैसला
सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी, ‘सोशल मीडिया कंपनियों की तरफ से सरकार को फीडबैक मिला था. जिसमें कहा गया कि अगर कानून प्रवर्तन एजेंसी बंद पड़ें अकाउंट का आंकड़ा एकत्रित करना चाहती है तो वह तीन साल बाद अकाउंट बंद करके हासिल कर सकती हैं.
– एजेंसी
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025