यमन की राजधानी सना में शनिवार को हमास के समर्थन में विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. राजधानी सना सहित यमन के अधिकांश इलाके पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है और वो हमास को समर्थन देने का एलान कर चुका है.
हूती विद्रोही लाल सागर से गुजरने वाले मालवाहक जहाजों पर ड्रोन और रॉकेट से हमले कर रहे हैं. इनका कहना है कि वे उन पर हमले कर रहे हैं जो इसराइल जा रहे हैं.
इसके बाद जहाजों से सामान ढोने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से कई ने लाल सागर से न गुजरने का एलान कर दिया है.
वहीं अमेरिका ने जहाजों को बचाने के लिए नौसेनिक मुहिम शुरू कर दी है.
इसराइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत सात अक्टूबर के बाद हुई, जब हमास ने इसराइल पर हमला करके 1,200 से अधिक लोगों को मार दिया. हमास का दावा है कि ग़ज़ा पर इसराइल के हमले में अब तक 20 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.
-एजेंसी
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025