लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक सफाईकर्मी पर सोमवार को हिप्पो (दरियाईघोड़ा) ने हमला कर दिया। जिससे सफाईकर्मी की मौत हो गई है।
#Lucknow #BREAKING news: लखनऊ से बड़ी खबर, चिड़ियाघर में सूरज नाम के सफाईकर्मी पर दरियाईघोड़े ने किया हमला, मौत #Zoo #LucknowZoo pic.twitter.com/KoXr32Ipcl
— princy sahu (@princysahujst7) December 18, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज नाम का सफाईकर्मी सोमवार की सुबह करीब दस बजे हिप्पो के बाड़े में काम कर रहा था। इसी दौरान उस पर हिप्पो ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे नजदीक के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
#LucknowbreakingNews: #लखनऊ चिड़ियाघर में एक कर्मचारी को हिप्पो ने उतारा मौत के घाट। pic.twitter.com/yVpxPDooi3
— princy sahu (@princysahujst7) December 18, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक सफाईकर्मी कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का रहने वाला है। मृतक सूरज के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। मृतक सूरज पर ही अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। उसके परिवार में कोई और कमाने वाला नहीं था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कानपुर के चिड़ियाघर से इस हिप्पो को लाया गया था।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025