लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरूआत की है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, डोनेट फॉर देश…गांधी परिवार के ATM कांग्रेस सांसद धीरज शाहू के यहां करोड़ों का रोकड़ा पकड़ें जाने के बाद कांग्रेस ने अब गांधी परिवार के लिए धन जुटाने के बाबत ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू किया है। तीसरी बार मोदी सरकार…
वहीं, इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, अब समझ में आया कि कांग्रेसी सांसद धीरज साहू जैसे ATM होने के बावजूद नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी को 4 हज़ार रूपये के लिए लाइन में क्यों खड़ा होना पड़ा था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट के ज़रिए हराने में नाकाम कांग्रेस के नेतृत्व वाला घमंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के पहले देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए कोई भी हरकत कर सकता है।
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025