नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ललित झा द्वारा रची गई कई योजना उजागर हुई है। जांच से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि संसद के पास न पहुंच पाने की प्रारंभिक प्रयास विफल होने की स्थिति में अपराधियों के पास एक बैकअप प्लान भी तैयार था।
आधिकारिक सूत्रों ने खुलासा किया कि संसद के बाहर नीलम और अमोल स्मोक कैन के साथ अंदर घुसने के प्रारंभिक प्रयास का हिस्सा थे। ललित झा ने पूछताछ में बताया कि अगर किसी कारण से प्लान ए के तहत नीलम और अमोल संसद भवन के पास नहीं पहुंच पाते तो महेश और कैलाश दूसरी तरफ से संसद के पास पहुंचते और फिर स्मोक कैन से धुआं करते। इससे मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते।
ललित और महेश संसद के बाहर था मौजूद
घटना का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा भी महेश और कैलाश के साथ संसद के बाहर मौजूद था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बृहस्पतिवार को ललित और महेश ने कर्तव्य पथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। झा को गिरफ्तार किया गया है जबकि महेश को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।
– एजेंसी
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025