चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान ने पिता पर गंभीर आरोप लगाकर राजनैतिक संनसनी फैला दी है.
सीरत कौर मान ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान ने आरोप लगाया कि आप नेता ने उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, उनकी और उनके भाई की उपेक्षा की और यहां तक कि रात में उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया.
सीरत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. हालांकि सीएम भगवंत मान की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उधर आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इसे मान से जुड़ा निजी मामला मानती है और उसने कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है.
पापा कहलाने का अधिकार खो चुके मिस्टर मान
सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान इस वीडियो में कहती सुनी जा सकती हैं, ‘मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी हूं. सबसे पहले, मैं इस वीडियो में यह स्पष्ट कर रही हूं कि मैं उन्हें मिस्टर मान या सीएम साहब के रूप में संदर्भित करूंगी, क्योंकि वह मुझसे पापा कहलाने का अधिकार बहुत पहले ही खो चुके हैं.’ सीरत ने साथ ही स्पष्ट किया कि यह वीडियो बनाने के पीछे उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है.
सीएम मान की 23 वर्षीय बेटी को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यह वीडियो बनाने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि मैं चाहती हूं कि हमारी कहानी भी दुनिया के सामने आए. आज तक, लोगों ने जो कुछ भी सुना है वह सीएम साहब से है और उसी के कारण, जो बातें हमें सुननी और झेलनी पड़ीं… हम उनका वर्णन भी नहीं कर सकते.’
हमने चुप रहना ही चुना
वह कहती हैं, ‘आज तक, मेरी मां ने चुप रहना ही चुना है और हम, उनके बच्चे भी कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझ लिया गया. उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारी चुप्पी के कारण ही वह इस पद पर (सीएम पद) बैठे हैं.
वह आगे कहती हैं, ‘एक मौके पर, उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्हें यह बहाना बनाकर बाद में जाने का कहा कि वह रात में वहां नहीं रुक सकते. जो व्यक्ति अपने बच्चों की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकता, वह पंजाब के लोगों की ज़िम्मेदारी कैसे उठा सकता है?’
भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मां ने यह भी कहा कि पंजाब सीएम शराब पीकर गुरूद्वारे जाने, शराब पीकर विधानसभा में जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई पिछले साल दो बार मान से मिलने गया था, लेकिन मान ने उसे सीएम आवास में जाने नहीं दिया.
- Agra का अकोला मिनी स्टेडियम की दुरावस्था देख भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह सक्रिय, डीएम ने दिलाया सुधार का भरोसा - September 19, 2025
- MOTIVATIONAL पुस्तक “VIRA” का लोकार्पन - September 19, 2025
- Agra News: महिला स्वास्थ्य ही समाज की असली ताकत: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान से मिली नई ऊर्जा - September 19, 2025