आगरा: शहर में नकली फेयर एंड ग्लो, पांड्स क्रीम बनाकर बेची जा रही थी। कंपनी की शिकायत पर थाना मंटोला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 1900 नग नकली क्रीम के बॉक्स बरामद हुए। इन क्रीम का उपयोग सर्दियों में चेहरे को बचाने और रंग साफ करने के लिए किया जाता है।
पुलिस ने बताया कि हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के वकील ने मंटोला थाने में शिकायत दी थी। उनका कहना था कि मंटोला थाना क्षेत्र में उनकी कंपनी का नकली सामान बनाकर बेचा जा रहा है। ये लोगों के साथ धोखा है। यह काम मै. एसआर फैंसी रामनाथ प्लाजा वैद्य गली के मालिक धीरज गुप्ता व महादेव फैंसी स्टोर के मालिक हेमेंत कुमार द्वारा किया जा रहा है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बताए गए पते पर दबिश दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 1886 नकली कॉस्टमेटिक पकड़ी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी धीरज गुप्ता बल्केश्वर और हेमंत कुमार कर्मयोगी एंक्लेव के रहने वाले हैं।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025