आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के खातीपाड़ा में विगत रात्रि वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी और उसके हिमायतियों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी और पथराव कर वारंटी को छुड़ा लिया।
पुलिस की ओर से वारंटी शानू कुरैशी समेत नौ नामजदों और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
लोहामंडी के खातीपाड़ा के रहने वाले शानू कुरैशी के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनआई एक्ट में गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। आलमगंज चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार आरोपी की गिरफ्तारी को खातीपाड़ा गए थे। वह पास की दुकान मिल गया, दरोगा ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी उसे चीता मोबाइल बाइक पर बैठा थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान शानू कुरैशी के परिवारीजन वहां जुट गए। उन्होंने आसपास के लोगों को बुला लिया।
पुलिसकर्मियों की घेराबंदी कर उन्हें बाइक से गिरा दिया। मारपीट और पथराव कर वारंटी शानू को पुलिसकमियों के कब्जे से छुड़ा ले गए। मारपीट और पथराव से अफरातफरी मच गई।
पुलिस पर हमला, मारपीट, वर्दी फाड़ने के आरोप में शानू कुरैशी उसके भाई के अलावा हाजी मोहम्मद उर्फ बाबू, इमरान कुरैशी, गुलफाम, असलम, ताेतला पठान, नदीम और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- Agra News: ‘मध्यस्थता अभियान 2.0’ से सुलझेंगे कानूनी विवाद, जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - January 29, 2026
- आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम - January 29, 2026
- Agra News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण 2026; 31 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान, बूथों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बैठेंगे BLO - January 29, 2026