Lucknow News: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला का आरोप लगाकर अभ्यार्थी बीते काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में अभ्यार्थी भाजपा प्रदेश कार्यालय के अंदर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस को जानकारी हुई तो उसके हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे अभयार्थियों को बस में बैठकार इको गार्डन छोड़ दिया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का आरोप है कि भर्ती में 19000 सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है। आरक्षण पीड़ित अभ्यार्थी पिछले तीन साल से हाई कोर्ट में अपने न्याय के लिए याचिका दायर कर कोर्ट में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनका आरोप है कि, इस भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का घोर उल्लंघन किया गया है तथा ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27% की जगह मात्र 3.86% तथा एससी वर्ग को 21 की जगह सिर्फ 16.2% ही आरक्षण दिया गया है।
बता दें कि, इससे पहले अभ्यार्थियों ने कई बार बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का भी घेराव किया था। नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक व धक्कामुक्की भी हुई थी।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025