चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने की ख़बर है. अक्टूबर महीने में यहां कोरोना संक्रमण के 209 मामले सामने आए थे. इस दौरान संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है. हालांकि चीन में संक्रामक बीमारियों को नियंत्रित करने से जुड़े विभाग ने कहा है कि कोरोना की वजह से होने वाली सांस संबंधी दिक्कत से किसी की मौत नहीं हुई है.
ये मौतें कोरोना और दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है. इन मौतों के लिए ‘अकेला कोरोना संक्रमण जिम्मेदार नहीं’ है.
चीन में पिछले साल दिसंबर में कोरोना संक्रमण में तेज़ी देखी गई थी.
उस समय चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ ही महीनों में कोविड 19 से 80 करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई थी.
उस दौरान छपी एनपीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया था चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख हो सकती है. हालांकि चीन में मौतों का आधिकारिक आंकड़ा इससे काफी कम था.
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025