Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. बिग जोन प्रोडक्शन के बैनर तले काबिल फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म का मुहूर्त शॉट बॉलीवुड एक्टर राजा राणा और कप्तान सिंह भारती ने किया। फिल्म की निर्माता श्रीमती कृष्णा सागर हैं। निर्देशक और लेखक ओम कुशवाह हैं। फोटोग्राफी निर्देशक किशन भदौरिया हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार राजा राणा और कप्तान सिहं भारती हैं। इस मौके पर फिल्म “काबिल” के मुख्य सीन को फिल्माया गया।
इस दौरान बिग जोन प्रोडक्शन टीम ने बॉलीवुड एक्टर्स राजा राणा और कप्तान सिंह भारती का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। पुरुष पुरुषोत्तम त्यागी, संजय सिहं, क्रिकेट कोच निखिल शर्मा, सुरेश चन्द्र, बघेल, गौरव चौधरी (मुखिया जी), अरुण कुमार चाहर, सुनील कुमार और श्री सत्यभान भदौरिया ने बिग जोन प्रोडक्शन टीम को बधाई दी।
प्रियंका भदौरिया, निशू सिहं और अन्य कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। इस मौके पर श्रीमती कृष्णा सागर, ओम कुशवाह, निशू सिंह, प्रियंका भदौरिया, किशन भदौरिया, सुरजीत सिंह, सचिन परमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शूटर तारा शाहदेव के धर्म परिवर्तन मामले में रकीबुल हसन को आजीवन कारावास
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025