Agra, Uttar Pradesh, India. मीट कारोबारी एवं पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी HMA ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो गई है। एचएमए ग्रुप के 18 ठिकानों पर लगभग 84 घंटे तक कार्रवाई चली। इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 150 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे जिन्होंने 84 घंटे तक लगातार टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला।
5 नवम्बर से छानबीन
आयकर की टीम ने 5 नवंबर को एचएमए ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। सर्वे की कार्रवाई आज 8 नवंबर की रात 8 बजे तक चली। इनकम टैक्स टीम ने आगरा में HMA ग्रुप के कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लॉटर हॉउस, विभव नगर स्थित पूर्व विधायक का आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय सहित 12 जगहों पर आयकर सर्वे किया।
100 करोड़ रुपये सरेंडर
84 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद एचएमए ग्रुप ने आयकर विभाग की टीम के सामने लगभग 100 करोड रुपए सरेंडर किए गए हैं। कंपनी के मालिक इन 100 करोड़ रुपये से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आयकर विभाग की टीम इस पर टैक्स की वसूलेगी। इसके अलावा माल के आपूर्तिकर्ता के बैंक खाते से बड़ी नकद राशियों का लेन-देन किए जाने के मामले भी सामने आए हैं।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025