dr sushil gupta

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को समर्पित 7वां अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव देशभक्ति के रंग में रँगा

ENTERTAINMENT

करुणेश परिवार ने किया सेनानियों के परिजनों का सम्मान, यहां देखें पूरी सूची

स्वाधीनता सेनानी करुणेश जी की पत्नी स्व.श्री मती रामलता गुप्ता की स्मृति में हुआ आयोजन

आगरा विश्वविद्यालय के सहयोग से नटरांजलि थियेटर आर्ट्स करा रहा है अद्भुत आयोजन

Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के जुबली हॉल में नटरंजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा तीन दिवसीय ताज रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कला, संस्कृति का अद्भुत समागम हो रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के लिए समर्पित महोत्सव आज देशभक्ति के रंग में रँग गया। वंदेमातरम, जयहिंद और देश के शहीदों के जयघोषों से गूंज उठा। यहां स्वाधीनता सेनानी स्व.रोशनलाल गुप्ता ‘करुणेश ‘जी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती रामलता गुप्ता जी की स्मृति में स्वाधीनता संग्राम के परिजनों को सम्मानित किया गया।

 

समारोह का शुभाऱंभ शशि शिरोमणि, सुशील गुप्ता, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, योगी रुद्रनाथ, मधु भारद्वाज ने श्रीमती रामलता गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित  करके किया।

 

मुख्य अतिथि श्रीमती बबिता चौहान ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में महिलाओं की विशेष भूमिका रही। यदि उनका योगदान न होता तो आजादी मिलना आसान नहीं था। उन्होंने जेलों में काली रातें काटीं, वहीं परिवार में भी संकटों का सामना किया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी।

babita chauhan
स्वाधीनता सेनानी स्व.रोशनलाल गुप्ता ‘करुणेश ‘जी की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती रामलता गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण करतीं बबीता चौहान

गांधीवादी विचारक श्री शशि शिरोमणि ने कहा कि हमें अपनी इन वीर महिलाओं को याद रखना चाहिए। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए। संचालन विख्यात गायिका निशीराज ने किया।

 

अतिथियों का स्वागत नटरांजलि थिएटर आर्ट की अलका सिंह, मदन मोहन शर्मा, रोहित कत्याल और करुणेश परिवार के संजय गुप्त, आदर्श नंदन गुप्ता, शरद गुप्ता, रेखा, आदीपिका, गीतिका, अभिज्ञान ने किया।

 

कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, अशोक अश्रु विद्यासागर, हेमंत भोजवानी, समाजसेवी सुमन सुराना, डॉ. वत्सला प्रभाकर,वीर महेन्द्रपाल, आनन्द टाइटलर, दुर्गेश शर्मा, चौधरी सोमा सिंह, प्रो. सुगम आनंद, शिव कुमार भार्गव सुमन, कुमुद ग्रोवर, ज्योति जादोंन, दुर्गेश पांडे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

shashi shiromani
शिरोमणि परिवार का सम्मान

इनके परिजनों को किया सम्मानित

स्वाधीनता सेनानी स्व.रानी सरोज गौरिहार

स्वाधीनता सेनानी स्व.श्रीमती प्रेमवती मिश्रा पत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.भोगीलाल मिश्रा

स्वाधीनता सेनानी स्व.डा.वीना मिश्रा

स्वाधीनता सेनानी स्व.सुश्री कमला शर्मा

स्व.श्रीमती भगवती देवी जैन, धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी एवं पूर्व सांसद स्व.सेठ अचल सिंह

स्व.श्रीमती चंद्रवती विभव धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.देवकीनंदन विभव

स्व.श्रीमती  रामेश्वरी देवी पत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.गोपाल नारायन शिरोमणि

स्व.श्रीमती कृष्णा देवी धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. प्रकाशनारायन शिरोमणि

स्व.श्रीमती रामबाई दौनेरिया, धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.राजेंद्र प्रसाद दौनेरिया

स्व श्रीमती सत्यवती सूतैल धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.रोशनलाल सूतैल

स्व.श्रीमती इंदिरा देवी धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.भगवत प्रसाद अग्रवाल

श्रीमती सत्यवती गुप्ता पत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. वासुदेव गुप्ता

Dr. Bhanu Pratap Singh