बुजुर्गावस्था में मिला जीवनसाथी का सहारा: मुन्नालाल और प्रीतिलता के विवाह से झूम उठे वृद्धाश्रम के निवासी
आगरा विकास मंच और रामलाल आश्रम ने कराया विवाह
90 वर्षीय मां की पूरी हुई बहू लाने की हसरत, रामलाल आश्रम में धूमधाम से हुआ अनूठा विवाह
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा। रामलाल आश्रम में गुरुवार को एक अनोखी और भावनाओं से भरी घटना घटी, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं और दिल को खुशियों से भर दिया। वृद्धावस्था में अकेलेपन का दर्द सहने वाले 66 वर्षीय मुन्नालाल और 57 वर्षीय प्रीतिलता ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। इस विवाह के साथ ही मुन्नालाल की 90 वर्षीय मां की बहू लाने की वर्षों पुरानी हसरत भी पूरी हो गई, जिससे उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
हल्दी-मेहंदी से बारात तक, बुजुर्गों ने जमकर मनाई शादी की खुशियां
इस अनोखे विवाह की शुरुआत बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्मों से हुई, जहां वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया। गुरुवार को बाकायदा बारात निकाली गई, जिसमें 300 से अधिक बुजुर्ग माता-पिता बाराती बने और जमकर नाचे-गाए। इस अवसर पर रामलाल आश्रम के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने दुल्हन प्रीतीलता के पिता की भूमिका निभाई, और मुन्नालाल के मात-पिता की भूमिका आश्रम में निवास कर रहे बुजुर्ग मात पिता ने निभाई जिससे माहौल और भी भावुक हो गया। जब पिता के रूप में शिव कुमार शर्मा ने कन्यादान किया तो उपस्थित सभी जन अपनी अश्रु धारा नहीं रोक पाए। प्रीति लता के पिता के रूप में होने के कारण पूरी व्यवस्थाएं शिवकुमार शर्मा और उनके परिवार ने पूर्ण की। सभी को धन्यवाद भी शिव कुमार शर्मा ने दिया।
जो भी इस विवाह के बारे में सुनता, अचंभित रह जाता, और जो देखता, वह इस यादगार दृश्य को दिल में बसा लेता। बुजुर्गों ने झूम-झूमकर नाचते हुए साबित कर दिया कि खुशियों की कोई उम्र नहीं होती और जीवन का हर मोड़ जश्न मनाने का मौका हो सकता है।
वृद्धावस्था में अकेलेपन का नहीं अब रहेगा डर
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि बुजुर्गों के लिए अकेले जीवन बिताना बेहद कठिन हो जाता है। इस विवाह ने समाज को यह संदेश दिया कि हर उम्र में विवाह एक नया सहारा और संबल दे सकता है। उन्होंने विधवाओं और अकेले बुजुर्गों के पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने की बात भी कही, ताकि उनके जीवन में भी खुशियों के रंग भर सकें। रामलाल आश्रम के के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने पिता की भूमिका अदा की एवं निवास कर रहे एक बुजुर्ग माता पिता ने माता पिता के रूप में कन्यादान किया।
इस अवसर पर नव युगल को आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन संयोजक सुनील कुमार जैन महामंत्री सुशील जैन नंदकिशोर विनय शर्मा शांति वेद नर्सिंग होम के निदेशक डॉक्टर श्वेतांग प्रकाश डॉक्टर शिवांग प्रकाश सहित शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर शुभकामनाएं और बधाई दी।इस विवाह ने वृद्धाश्रम के हर सदस्य को यह एहसास दिलाया कि प्रेम और अपनापन किसी भी उम्र में संजीवनी बन सकता है।
- साहित्य की सुगंध: विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट का आगरा में साहित्य उत्सव 16 से 30 अप्रैल तक - April 15, 2025
- Agra News: आगरा पुलिस की महिला एसीपी सुकन्या शर्मा बनी देवदूत, युवक की बची जान - April 15, 2025
- मनीष मेमोरियल इंटर कॉलेज, रानीगंज: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण की मिसाल - April 15, 2025