देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस इन्फेक्शन के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट JN.1 को संक्रमण के मामलों में तेजी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 640 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही ऐक्टिव केस यानी कोरोना के वे मरीज जो अभी ठीक नहीं हुए हैं, उनकी संख्या बढ़कर 2997 हो गई है। केरल में एक और मरीज की मौत हुई है। गुरुवार को देशभर में कोरोना से 6 मौतें हुईं जो पिछले 7 महीनों में किसी एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4.5 करोड़ से ज्यादा (4,50,07,212) हो गए हैं। इनमें से 4,44,70,887 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। देश में अबतक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,33,328 हो गया है। संक्रमण के औसतन 100 मामलों में कम से कम एक मरीज की मौत हुई है। केस फैटलिटी रेट 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
केरल में 265 नए केस, 1 मरीज की मौत
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आए। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई है।
मौत के मामलों का बढ़ना बढ़ा रहा चिंता
चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि एक दिन पहले गुरुवार को देशभर में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई। इनमें 3 मौतें केरल में और एक-एक मौत कर्नाटक और पंजाब में हुई हैं। केरल में शुक्रवार को भी एक मरीज की मौत हुई। करीब 7 महीने बाद किसी एक दिन में कोरोना से इतनी मौतें हुई हैं। संक्रमण के मामलों में इजाफा के ट्रेंड पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे नई लहर कहा जाए या नहीं, इसके लिए कुछ और दिनों का इंतजार किया जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 को भी ‘वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट’ करार दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं लेकिन ऐहतियात बरतें।
-एजेंसी
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025