यूपी के मेरठ में मंगलवार दोपहर एक के बाद एक 5 धमाके हुए। जिसमें एक मकान की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। धमाके इतने ज्यादा तेज थे कि पूरी इलाके में दहशत फैल गयी। इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, मेरठ जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाहिदीयान में बुढ़ाना गेट चौकी से 100 मीटर दूर स्थित एक मकान में मंगलवार करीब 11:45 बजे विस्फोट हुए। धमाके इतने तेज थे कि बुढ़ाना गेट चौकी तक इलाका दहल गया और धमाके की आवाज सुनाई दी। पांच धमाकों से पूरा इलाका सहम गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री गंधक और पोटाश में धमाका होने के कारण मकान की छत और दीवारें उड़ गई।
यह घटना शादाब और शाहीन नाम के शख्स के मकान में हुई। दोनों भाई ई रिक्शा चलाने और शादी समारोह में आतिशबाजी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि घर की छत पर विस्फोटक भरके रखा था और कुछ पटाखे भी सुखाने के लिए रखे थे। इस दौरान एक के बाद एक धमाके होने शुरू हो गए। जिसे सुनकर मोहल्ले में दहशत फैल गयी। इसके कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।
घटना के बाद मकान मालिक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी बुलाकर मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मौके से पुलिस ने कुछ विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद किए हैं। हादसे में एक बच्ची चोटिल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमाकों के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर एक मकान में विस्फोट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मकान की ऊपरी मंजिल की छत गिर गई है। एक लड़की घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान में रहने वाले लोग फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।”
-साभार सहित
- एटा में बोले सीएम योगी, पहले मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने तबाह किया, फिर कांग्रेस-सपा ने पहचान मिटाई… - August 22, 2025
- अखिलेश यादव ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 पर सफाई, बाकी 17,986 का क्या होगा? - August 22, 2025
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025