उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में टप्पल के पास आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद एक कार में 3 लोग फंस गए थे। इसी दौरान 4 युवक उन्हें गाड़ी से निकालने लगे। तभी पीछे से आ रही वोल्वो बस ने सभी को रौंद दिया। हादसे में तीन युवक और गाड़ी में फंसी एक महिला की मौत हो गई।
सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के माइल-स्टोन 56 पर आगरा से नोएडा जा रही एक कार अज्ञात कारणों से हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद कार में सवार एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चा बुरी तरह चीख रहे थे। वो तीनों घायल अवस्था में कार में बुरी तरह फंसे हुए थे।
इसी दौरान जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करने जा रहे नौहझील के अवाखेड़ा गांव के पुष्पेन्द्र चौधरी (27 वर्ष) पुत्र सुग्रीव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र भाव सिंह और बाघई के कटैलिया गांव के रहने वाले प्रवीन उर्फ पवन (26 वर्ष), धर्मवीर वहां से गुजर रहे थे।
कार सवारों की चीख पुकार सुनकर चारों युवक रुक गए और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे। धर्मवीर ने कार में से एक मासूम बच्ची को बाहर निकाल लिया। पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी और पवन चौधरी कार में फंसी महिला को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही वोल्वो बस ने कार समेत युवकों को रौंद दिया।
हादसे में कार में पहले से सवार एक महिला के साथ तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में सवार महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू करा दिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा गया है।
धर्मवीर ने कार में रो रही एक मासूम बच्ची को बाहर निकाल लिया और उसे लेकर फुटपाथ पर आ गया। तभी हादसा हुआ और कार में सवार महिला और उन्हें बचा रहे 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं मासूम बच्ची और युवक धर्मवीर बच गए।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025