
आगरा : शनिवार को आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 204 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रो.एस पी सिंह बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें रोजगार मेले भी एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियुक्ति पत्र वितरण तथा उनके संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में रेल विभाग से 150, डाक विभाग से 17, वित्त विभाग से 5, रक्षा विभाग से 13, गृह विभाग से 12 और शिक्षा विभाग से 7 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर तेज प्रकाश अग्रवाल मंडल रेल प्रबंधक, अनुराग त्रिपाठी प्रमुख कार्मिक अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025