ईडन गार्डंस में बैठकर 20 हजार दर्शक देख सकेंगे अगला भारत-वेस्टइंडीज टी20 मैच

ईडन गार्डंस में बैठकर 20 हजार दर्शक देख सकेंगे अगला भारत-वेस्टइंडीज टी20 मैच

SPORTS


BCCI ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए 20 हजार दर्शकों को ईडन गार्डंस पर प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है जिनमें अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सदस्य होंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा, ‘आपके अनुरोध और अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है।’
इसके लिए कैब अपने सदस्यों और मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा।
डालमिया ने कहा, ‘हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं। इससे कैब आजीवन सहयोगियों, सालाना और मानद् सदस्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकेगा।’
इससे पहले गांगुली ने था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिए दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डालमिया ने 70 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने की गुजारिश की थी। पहले दो टी20 मैचों में 2000 के करीब दर्शकों को कारपोरेट बॉक्स और डॉक्टर बी सी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी दर्जे में प्रवेश की अनुमति दी गई है। पहले दो मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की सीरीज बंद दरवाजे में खेली जा रही है। इससे पहले वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले नरेद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए थे। टी20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे हैं।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh