Covid19 सब-वेरिएंट JN.1 के 20 मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

NATIONAL

नई द‍िल्ली। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोनोवायरस के उभरते प्रकारों के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया। बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 614 नए कोरोनो वायरस संक्रमण दर्ज किए गए, जो 21 मई के बाद सबसे अधिक है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 2,311 हो गए हैं।

देशभर में कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 20 मामले

INSACOG के आंकड़ों से पता चलता है कि देशभर में कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 20 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 18 गोवा में और एक-एक केरल और महाराष्ट्र में पाए गए हैं। केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को देश में कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि और नए सब-वेरिएंट JN.1 का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है।

सब-वेरिएंट JN.1 को डब्‍ल्‍यूएचओ ने किया वर्गीकृत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने इसके तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए JN.1 को एक अलग “वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” के रूप में वर्गीकृत किया है, लेकिन कहा है कि यह “कम” वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि JN.1 वेरिएंट को पहले BA.2.86 सबलाइनेज के हिस्से के रूप में वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जिसे मूल वंशावली VOI के रूप में वर्गीकृत किया गया है। हालांकि, हाल के सप्ताहों में कई देशों में JN.1 के मामले सामने आते रहे और वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से बढ़ा है।

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh