आगरा। थाना पिढौरा क्षेत्र के बलाई गांव के समीप स्थित प्राचीन बला देवी मंदिर को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बना डाला। चोर मंदिर से पीतल के हेवी 20 घंटे, एक दानपेटी और अन्य धार्मिक सामान चुराकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना के लिए पुजारी पहुंचे।
मंदिर का मुख्य द्वार टूटा हुआ देख पुजारी के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार यह मंदिर वर्षों पुराना है और श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है।
पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल कर रही है। मंदिर समिति ने आशंका जताई है कि चोर किसी प्री-प्लान्ड गैंग का हिस्सा हो सकते हैं, जो विशेष तौर पर ऐसे सुनसान धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हैं।
ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है और मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025