यूपी में वाराणसी के डोमरी स्थित शिव महापुराण कथास्थल में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को सुनने आई महिला श्रद्धालुओं की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाले गिरोह की 15 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं के पास से सोने की दो चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चुराने के आरोप में 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओं के पास करीब दस लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चोरी की घटना के संबंध में रामनगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आभूषण चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने गुरुवार को कथा स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने का निर्देश दिया था। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि ये महिलाएं बड़े-बड़े आयोजनों में आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का हिस्सा थीं।
वहीं एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि वे कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की तरह आती थीं और भीड़ में घुलमिल जाती थीं। वे किसी की नजर में आए बिना ही अपने अपराध को अंजाम देती थीं। बरामद की गई चोरी की वस्तुओं में दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
एसीपी ईशान सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं ने पूछताछ के दौरान गलत नाम और पते बताए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, महिलाओं से गिरोह के संचालन के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए जांच कर रही है। एसीपी ने बताया कि सभी 15 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके संपर्कों की पहचान करने और उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने के लिए काम कर रही है।
सीसी टीवी फुटेज़ की मदद से पकड़ा…
जिला जौनपुर के रेहारी पतरईयां की रहने वाली ज्योति, शांति, राजकुमारी व मीना, चंदौली के अलीनगर के गांव बड़या की मनीषा व काजल, गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता, संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा जिले के गांव बिहिया की दुर्गा को जेल भेजा गया।
-साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025