आगरा। शाहगंज कोठी मीना बाजार के सामने स्थित सत्तौ लाला फूड कोर्ट में रविवार को आग लगने की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने फूड कोर्ट के स्वामी दिलीप खंडेलवाल से घटना की जानकारी ली और आग से हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अप्रत्याशित और प्राकृतिक आपदा की तरह होती हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। यदि प्रतिष्ठान का बीमा कराया गया है, तो बीमा कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी जानकारी ली जाएगी और यदि सरकारी स्तर से किसी प्रकार की सहायता संभव होगी, तो उसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने दोहराया कि योगी सरकार व्यापारियों और आम नागरिकों के साथ हर कठिन समय में खड़ी रहती है और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ सुनील करमचंदानी और गौरव सारस्वत भी मौजूद रहे।
- Agra News: घर के अंदर चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 74 पेटी शराब बरामद; चार गिरफ्तार, चार फरार - January 28, 2026
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026