पश्चिमी घाना के एक शहर Apiate में भारी धमाके के बाद कई लोगों के मारे जाने की आशंका है और इस दौरान सैकड़ों इमारतें तबाह हो गई हैं. यह शहर सोने के खनन के लिए मशहूर है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि एपिएट में हुए धमाके में 17 शव मिले हैं.
पुलिस का कहना है कि बोगोसो और बावडी के बीच ‘भारी धमाका’ हुआ है जहां पर खनन के लिए विस्फोटक ले जा रहे वाहन के मोटरसाइकिल के टकराने से ये हादसा हुआ है.
स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की जा रही तस्वीरों में भारी धुआं उठते देखा जा सकता है जिसमें कई इमारतें तबाह हो गई हैं और मलबा फैला हुआ है और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं.
पुलिस ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है लेकिन ग्राफ़िक वीडियोज़ में मारे गए लोगों के शव देखे जा सकते हैं. वहीं सड़क पर धमाके से बने एक बड़े गड्ढे को देखा जा सकता है.
घाना के राष्ट्रपति नाना अकूफ़ो-अड्डो ने कहा है कि ‘स्थिति को नियंत्रित’ करने के लिए आपातकालीन मदद के लिए सेना आई है.
उन्होंने ट्वीट करके इसे‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया है.’
इलाक़े में बचाव अभियान जारी है और लोगों से इलाक़े से बाहर चले जाने को कहा है.
पुलिस ने क़रीबी शहरों के प्रशासन कहा है कि वो ‘अपनी कक्षाओं, चर्चों आदि को पीड़ितों के लिए खोल दे ताकि वो वहां रह सकें.’
पुलिस का कहना है, “हम लोगों से लगातार संयम बरतने की अपील कर रहे हैं ताकि स्थिति को संभाला जा सके.”
-एजेंसियां
- ट्रेन में ‘सब चंगा सी’, और एक ज़िन्दगी थम गई, सवालो के जवाब देगा कौन ? - July 24, 2025
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025