अक्‍टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी

अक्‍टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी

SPORTS

इस साल अक्‍टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने अपने कार्यक्रम को जारी कर दिया है. 22 अक्‍टूबर से इसकी असली शुरुआत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के मैच से होगी.

23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसा पहली बार होगा जब एमसीजी पर विश्व कप में एशिया की दो टीमें मुक़ाबले खेलेंगी.
टी-20 विश्व कप का आठवां संस्करण वैसे तो 16 अक्‍टूबर को शुरू हो जाएगा लेकिन 21 अक्तूबर तक सिर्फ़ क्वालिफ़ायर मैच ही होंगे. ये विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के सात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और 13 नवंबर को फ़ाइनल एमसीजी में होगा. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार हो रहे पुरुष टी-20 विश्व कप के दौरान कुल 16 टीमें 45 मैच खेलेंगी.
भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है जहां पर वो पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ़्रीका, क्वालिफ़ायर ग्रुप बी के विजेता और क्वालिफ़ायर ग्रुप ए के रनर अप के साथ मैच खेलेगा.