मुंबई: इस मॉनसून, तैयार हो जाइए एक ऐसे तूफान के लिए जिसमें आग उगलते मॉन्स्टर और प्राचीन जादू जिंदा हो जाएँगे, और छिड़ेगी जबर्दस्त जंग! 28 जुलाई से हर सोमवार रात 7:30 बजे, ज़ी एक्शन पर शुरू हो रहा है मॉन्स्टर मंडे फेस्टिवल, यह एक ऐसी थ्रिलिंग पेशकश है, जिसमें होंगी मॉन्स्टर से भरी ब्लॉकबस्टर फिल्में।
हर हफ्ते उतरिए रोमांच से भरी उन दुनियाओं में, जहाँ हर मोड़ पर है खतरा, रहस्यमयी जंगलों से लेकर डरावने और सुनसान द्वीपों तक। टकराइए खतरनाक राक्षसों से, जुड़िए निडर योद्धाओं के साथ और देखिए ऐसे हैरान कर देने वाले मुकाबले जो आपको सीट से हिलने नहीं देंगे। यह एक खतरनाक सफर है, जिसमें जबर्दस्त ड्रामा है, खतरा है और साथ ही है मॉन्स्टरों की तबाही।
ज़ी एक्शन लगातार पेश करता है दमदार, एक्शन से भरपूर मनोरंजन जो आम दर्शकों से जुड़ता है। अपने बड़े हीरोज़, ड्रामा से भरे टकराव और तेज़ रफ्तार कहानियों के लिए जाना जाने वाला यह चैनल अब लेकर आ रहा है मॉन्स्टर मंडेज़, ऐसी फिल्मों का रोमांचक सिलसिला जो भरे हैं शानदार सीन्स, जबर्दस्त मुठभेड़ और बिना रुके चलने वाले एक्शन से।
यह नया एडिशन लाएगा ताजगी और एक ऐसा फिल्मी अनुभव जो बिल्कुल आम नहीं है। तैयार हो जाइए दिल दहला देने वाली फिल्मों के लिए, जैसे- स्नेक आइलैंड पाइथन, जहाँ एक दैत्याकार साँप दहशत फैलाता है, या क्रोकोडाइल आइलैंड, जहाँ ज़िंदा रहने के लिए आदमखोर मगरमच्छों से भिड़ना पड़ता है। सामना करिए बिग स्नेक किंग की तबाही से, भागिए मेगा क्रोकोडाइल के आतंक से या खो जाइए स्नेक केव के अंधेरे में और भी कई खतरनाक मॉन्स्टर फिल्मों के साथ। यह सफर कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।
इस 28 जुलाई, हर सोमवार रात 7:30 बजे देखिए मॉन्स्टर मंडे फेस्टिवल, सिर्फ ज़ी एक्शन पर।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025