लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश में लोगों को मिलेगा रोजगार, होगी बेरोजगारी खत्म। योगी सरकार में आयुष विभाग पर 4350 पदों में जल्द ही भर्ती होंगी निर्देश जारी कर दिये गये हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए अब यूपी में आयुष विभाग ने खाली पदों को भरने की तैयारी कर ली है।
4350 पदों पर स्टाप नर्स से लेकर प्रवक्ता तक में होगी भर्ती
आपको बता दें कि इन भर्तियों में स्टाफ नर्स, प्रवक्ता, रीडर , फार्मासिस्ट, लेक्चरर, प्राचार्य डॉक्टर, निदेशक,उप निदेशक,प्रोफेसर आदि पद भरने की तैयारी है। इन भर्तियों से युवाओं को जहां एक तरफ रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी तरफ प्रदेश से बेरोजगारिता भी कुछ कम होगी।
वहीं आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक विभाग में 4350 पद पर भर्ती की जानी है। जिसमें प्रवक्ता से लेकर नर्स तक की भर्तियां होना है।
-एजेंसी
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025
- IFFI 2025 की क्लोज़िंग सेरेमनी में अभिनेत्री शीना चौहान का रेट्रो ग्लैमर, रजनीकांत–रणवीर सिंह के साथ फ्रंट रो में बैठकर किया शाही बयान - December 2, 2025
- आर्यन खान की ‘द्वयोल’ सफलता पार्टी में सीरत कपूर का जलवा, लाल बॉडीकॉन ड्रेस ने लूटी महफ़िल - December 2, 2025