लखनऊ : यूपी की योगी सरकार बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोट किया जा सकता है। इसमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल हैं।
वहीं यूपी में मौजूदा समय में जिलाधिकारी के पद पर तैनात 5 आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाया जा सकता है। इसमें IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा, IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर को यह प्रोन्नति बहुत जल्द मिल जाएगी।
2000 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया जा सकता है। जबकि 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव रैंक पर प्रमोशन मिल सकता है। वहीं इन सभी आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
इसके साथ ही 13 साल की सर्विस पूरी होने पर 2012 बैच के करीब 51 आईएएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिया जा सकता है। साथ ही चार साल की सर्विस पूरी होने पर 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया जा सकता है। डीपीसी दिसंबर लास्ट तक हो सकती है। आने वाली 1 जनवरी को प्रमोशन का आदेश जारी हो सकता है।
वहीं 2009 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर पद पर प्रमोट किया जा सकता है। इसमें 5 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार का नाम भी प्रमोशन की लिस्ट में शामिल हैं। इन्हें नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है।
इसके साथ ही वाराणसी के डीएम और आईएएस एस राजालिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय को भी प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। प्रमोशन के बाद इनकी जिम्मेदारियां भी बदल सकती है।
-साभार सहित
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025