मुंबई : खेल जगत को अपने पहलवानी दबंगई से चौकानेवाले रेसलर संग्राम सिंह,अपनी शख्सियत को हर अंदाज में बखूबी पेश करना ,अच्छी तरह से जानते हैं। रेसलिंग में उनका कोई हाथ नही पकड़ सकता तो वही योग और आध्यात्म से उनका जुड़ाव बेजोड़ हैं। तभी तो देश की युवाओं के लिए पहली बार एक अनोखे सिंगल म्यूजिक वीडियो के जरिये संग्राम सिंह दिखाएंगे अपनी ऐसी झलक जो नए जवानों को काफी कुछ सिखाएगा।
हाल ही में संग्राम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपने आनेवाले इस गाने की पहली झलक की फ़ोटो साझा की। जो अपने आप मे काफी कुछ कहती हैं।
संग्राम सिंह कहते हैं कि ,”ये गाना नए बच्चो को उनके कैरियर के लिए इंस्पायर करेगा। इस गाने की खासियत हैं कि इसे 22 साल के बच्चे ने लिखा हैं और गाया भी हैं । मुझे बहुत खुशी हैं कि मैं इस गाने का हिस्सा बन पाया.
आपको बता दे कि महेश भट्ट के साथ संग्राम सिंह पहली बार एक इंटरनॅशनल गाने में काम कर चुके हैं। इसके अलावा अपने अभिनय का जलवा ओम पुरी और जिमी शेरगिल की फ़िल्म युवा में भी उनका एक किरदार था। डायरेक्टर श्याम बेनेगल के साथ भी संग्राम सिंग एक बायोपिक करनेवाले थे लेकिन कुछ कारणों से बात आगे नही बड़ी। बहुत ही जल्द संग्राम सिंह सीरीज भी भी दिखाई देंगे। बिग बॉस में भी ये नजर आ चुके हैं।
-up18news/अनिल बेदाग
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025