शिक्षाविद आरडी शर्मा के घर पहुंचे विश्व कीर्तिमान धारी और लीडर्स आगरा के पदाधिकारी, किया यह काम

REGIONAL

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन का अभियान प्रत्येक सप्ताह “चलें शहर को समर्पित, बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदन करने” निरंतर अपनी गति पकड़ रहा है। इसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। इसी श्रंखला के तहत रविवार को वरिष्ठ शिक्षाविद् व समाज सेवी श्री आरडी शर्मा को उनके आजाद नगर, खंदारी स्थित आवास पर जाकर अभिनंदन किया। चरण वंदन करके सभी ने आशीर्वाद लिया।

मुख्य -अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के संरक्षक सतीश शर्मा,लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा, मिल्टन स्कूल ग्रुप के एम.डी. मोहित बंसल, कार्यक्रम संयोजक आदर्श नंदन गुप्त ने इलायची की माला पहना कर तपन सम्मान का प्रतीक चिन्ह दिया।

लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने उन्हें शाल ओढ़ाया, प्रशस्ति पत्र भेंट करके लीडर्स आगरा द्वारा ‘तपन सम्मान’ प्रदान किया। श्री जैन ने कहा कि यह अभियान बड़े ही पवित्र भावना के साथ चलाया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों में एक नई चेतना भी आ रही है और हम सबको उनका आशीर्वाद भी मिल रहा है। हमारा यह भी प्रयास है कि जिन वरिष्ठजनों ने समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्हें समाज याद रखे, उनके प्रति सम्मान के भाव पैदा हों।
श्री जैन ने बताया कि श्री आरडी शर्मा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय विक्टोरिया इंटर कालेज में लगातार, रिकॉर्ड 37 साल तक प्रिंसिपल के रूप मे सेवारत रहे और अब भी 83 वर्ष की अवस्था में भी सामाजिक कार्यों में सक्रियता बनाए हुए हैं। श्री शर्मा ने लोक अदालत के सदस्य के रूप मे जल्द न्याय लोगो को दिलाने मे खूब प्रयास किये, नागरिक सुरक्षा के प्रमुख स्तम्भ के रूप मे आपदा के दिनों मे अपने आपको क्रियाशील रखा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन विदाई के सदस्य के रूप मे भी पीड़ितों की उचित मदद कर उनको न्याय दिलाया।
श्री शर्मा ने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ यह नहीं कि केवल नौकरी के लिए ही उसे ग्रहण किया जाए। उससे हमारी प्रगति के द्वार खुलते हैं। जीवन की चुनौतियों से सामना करना आता है। हमारा ज्ञान विस्तृत हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनके पढ़ाये अनगिनत छात्र-छात्राएं आज उच्च पदों पर हैं। इस मौके पर शर्मा ज़ी के परिवार से उनकी पत्नी कमलेश गौतम,आशुतोष शर्मा, भवतोष शर्मा, साहतोष शर्मा,सोनाली, प्रियंका गौतम, रजनी गौतम का भी अभिनन्दन किया।
सम्मान समारोह में सतीश शर्मा,लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा महामंत्री सुनील जैन, संयोजक आदर्श नंदन गुप्ता, स्वीटी चौहान, अंजलि गुप्ता, आयुषी गुप्ता, टी. एन सिंह चौहान, सुधीर चौबे, एस. के बग्गा, राहुल जैन, रोबिन जैन, ऋतुराज दुबे आदि मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh