taj mahal

इस दिन फ्री में देखिए Taj Mahal, Agra Fort, Fatehpur Sikri, सिकंदरा, एत्माउद्दौला और..

INTERNATIONAL NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरात्तवविद डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकार ने एक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 19 नवम्बर, 2020 को विश्व धरोहर दिवस है। इस दिन ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी स्मारकों में प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। आगरा के यही तीन स्मारक विश्व धरोहर हैं। इसके अलावा एत्माउद्दौला, सिकंदरा और मेहताब बाग में भी प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। विश्व धरोहर दिवस पर पूरे देश के वे सभी स्मारक फ्री रहते हैं, जहां टिकट लगता है।